मौसम विभाग ने इन जनपदों में जताई भारी बारिश की आंशका, आपदा विभाग ने जिलाधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

देहरादून

मौसम विभाग ने जनपदों में भारी बारिश की जताई आंशका,

राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों में हो सकती है अगले कुछ दिन भारी बारिश,

11 जुलाई से 12 जुलाई तक राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा की जताई गई संभावनाएं,

गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावनाये बनी,

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गए ,

जिलाधिकारिओ को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए,

About Author

You may have missed