राजपुर विधानसभा की बैठक हुई संपन्न, विधानसभा मे रुके हुए विकास कार्यों को जल्द सम्पूर्ण कराने के लिए सरकार का घेराव करने की नीतियां रखी l

  • राजपुर विधानसभा की बैठक हुई संपन्न l

अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय मे राजपुर विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया l यह बैठक पूर्व विधायक राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक मे वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया गया और इस अवसर पर सभी ने अपने अपने सुझाव भी दिये और विधानसभा मे रुके हुए विकास कार्यों को जल्द सम्पूर्ण कराने के लिए सशक्त कदम व सरकार का घेराव करने की नीतियां रखी l इस बैठक का संचालन प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान, पार्षद एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल , ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, देवेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव गीता राम जैसवाल,दीपा चौहान, पार्षद नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, तरुण मारवा, राजेश चौधरी, अनु0 जाति जिला अध्यक्ष अमी चंद सोनकर, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव विपिन कुमार,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, अनु0 जाति प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह, मक्खन सिंह, लक्ष्मी नारायण, विवेक चौहान, सुरेश चंद, अनुराधा तिवाड़ी, शालू राय, अशोक कोहली, ओमी यादव, हरीश सहानी, राजीव सरीन, आशीष सक्सेना, तपस्उम, सबीना, शादाब, ओम प्रकाश, राहुल, कैलाश, संजय गौतम,भारत सिंह, दीपक थापा, गुलशन सिंह, आशु पशपोला, तहसीन अहमद, योगेश भटनागर, भुवन डोरा, विशाल खत्री, राधे श्याम, हेमराज, अशोक कुमार, लेख राज, राजा, संयम मल्ला, तुषार भटनागर, आशीष समूल, सूरज रावत,रजत नौटियाल, सूरज भट्ट एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l

About Author