देहरादून
नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा डेंगू की हर सम्भव रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 26.07.2023 को टीम द्वारा चन्दन नगर व रेस्ट कैम्प इलाके में घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 11 स्थानों में लोगों की लापरवाही के कारण डेंगू लार्वा पाये जाने के कारण कुल 5100/- रू0 का अर्थदण्ड लगाया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा लोगों को डेंगू बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया तथा बताया गया कि नगर आयुक्त द्वारा शहर के प्रत्येक नागरिक से अपील की गई है कि सप्ताह में एक दिन अपने घर व आसपास रखे अनुपयोगी समानों की साफ-सफाई जरूर करें जिससे डेंगू मच्छर का लार्वा न पनप सके एवं हमारा शहर डेंगू बीमारी से बचा रहें।
आज की कार्यवाही के दौरान टीम में डा0 सुभाष जोशी (जिला मलेरिया अधिकारी), डा0 सी0एस0रावत, डा0 प्रत्यूष तथा नगर निगम से विश्वनाथ चैहान, राजेश पंवार, श्रीमती पुष्पा रौथाण (सफाई निरीक्षक), मुकेश वाल्मीकी व मनीष आदि उपस्थित रहे।
More Stories
चेकिंग ड्यूटी में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को वाहन चालक ने मारी टक्कर, तीनो गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का जाना हाल, वाहन चालक गिरफ्तार
सीएम धामी से मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारी गणों और प्रदेशभर से आए लोगों ने भेंट कर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री धामी ने माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में वर्चुअल रूप से किया प्रतिभाग