देहरादून
लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के भुगतान का मामला एक बार फिर से तूल पकडने वाला है, ये हम इसलिए कह रहे है कि ठेकेदारों का भुगतान काफी समय से नही हो पाया है जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदारों का कहना है कि विभाग ने बरसात के समय इमरजेंसी वर्क के नाम पर निर्माण कार्य करा लिए अब जब भुगतान की बारी आई तो अधिकारी भुगतान देने में हिला हवाली कर रहे है। देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर और मनोज पंवार का कहना है कि पिछले आठ महीनों से ठेकेदारों का लगभग 5 करोड़ रुपए बकाया है,लेकिन अभी तक भुगतान नही हो पाया है। इनका कहना है कि ये सभी छोटे ठेकेदार है जिनका परिवार इन कार्यों से चलता है अब जबकि विभाग की ओर से भुगतान नही मिल पा रहा है तो ऐसे में ठेकेदार अपने परिवार का गुजर बसर कैसे करे। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग की ओर से भुगतान नही किया गया तो समस्त ठेकेदार इसके लिए आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री