देहरादून
लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के भुगतान का मामला एक बार फिर से तूल पकडने वाला है, ये हम इसलिए कह रहे है कि ठेकेदारों का भुगतान काफी समय से नही हो पाया है जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदारों का कहना है कि विभाग ने बरसात के समय इमरजेंसी वर्क के नाम पर निर्माण कार्य करा लिए अब जब भुगतान की बारी आई तो अधिकारी भुगतान देने में हिला हवाली कर रहे है। देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर और मनोज पंवार का कहना है कि पिछले आठ महीनों से ठेकेदारों का लगभग 5 करोड़ रुपए बकाया है,लेकिन अभी तक भुगतान नही हो पाया है। इनका कहना है कि ये सभी छोटे ठेकेदार है जिनका परिवार इन कार्यों से चलता है अब जबकि विभाग की ओर से भुगतान नही मिल पा रहा है तो ऐसे में ठेकेदार अपने परिवार का गुजर बसर कैसे करे। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग की ओर से भुगतान नही किया गया तो समस्त ठेकेदार इसके लिए आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

More Stories
बॉलीवुड के स्टार सिंगर और उत्तराखंड की शान जुबिन नौटियाल ने देहरादून में पत्रकारों के साथ किया रात्रिभोज, उत्तराखंडी व्यंजनों ‘कोदे की रोटे झंगोरे की खीर’ का लिया आनंद
न कोई डांट, न फटकार, न दुर्व्यवहार, बस दून पुलिस की तरफ से एक अनोखा सन्देश, Wrong lane, double lane, zebra crossing के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को सिखाया प्यार भरा पाठ
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर की छापेमारी की कार्यवाही, नशे की गिरफ्त में आये 25 युवाओं को पुलिस द्वारा लाया गया थाने