लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के भुगतान के मामले ने एक बार फिर से पकड़ा तूल, ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड कार्यालय में नारेबाजी के बीच दिया सांकेतिक धरना

देहरादून

लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के भुगतान का मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। आज देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज पंवार के नेतृत्व में ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड कार्यालय में नारेबाजी के बीच एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।

 

ठेकेदारों के कहना है कि ठेकेदारों का भुगतान काफी समय से नही हो पाया है जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंवार ने बताया कि विभाग ने इमरजेंसी वर्क के नाम पर निर्माण कार्य करा लिए अब जब भुगतान की बारी आई तो अधिकारी भुगतान देने में हिला हवाली कर रहे है। जबकि ठेकेदारों का लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए बकाया है,लेकिन अभी तक भुगतान नही हो पाया है। इनका कहना है कि ये सभी छोटे ठेकेदार है जिनका परिवार इन कार्यों से चलता है अब जबकि विभाग की ओर से भुगतान नही मिल पा रहा है तो ऐसे में ठेकेदार अपने परिवार का गुजर बसर कैसे करे। पूर्व अध्यक्ष मनोज पंवार ने कहा कि आज उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया है जिसमे कहा गया है कि यदि 15 दिनों के भीतर भुगतान नही किया गया तो समस्त ठेकेदार इसके लिए आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

About Author

You may have missed