देहरादून
शीशमबाड़ा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी आग 51 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई है। धुंए की वजह से ग्रामीणों को घुटन हो रही है। चिंता की बात है कि दमकल विभाग ने भी आग बुझाने पर हाथ खड़ कर दिए हैं। दमकल विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में लगी है। लेकिन प्लांट में मौजूद कूड़ा अब भी धू धूकर जल रहा है। प्लांट से उठ रहा धुआं सेलाकुई से लेकर आसपास के गांवों में सुबह नौ बजे तक छाया रहा।
धुएं के कारण लोगों को घुटन महसूस होने लगी है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दमकल विभाग का कहना है कि आग बुझाने में काफी कठिनाई आ रही है। फायर ब्रिगेड के और वाहन मंगाये गये हैं। जिससे गुरुवार तक आग पर काबू पाया जा सके। बता दे कि सोमवार बीते बारह बजे दोपहर में अचानक शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में आग लग गई थी। आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है।
दमकल विभाग की टीम घटना के दिन से ही पांच गाड़ियों के साथ आग बुझाने के काम में लगी है। लेकिन आग लगने के तीसरे दिन यानी 51 घंटे पूरी तरह से बीत चुके हैं। दमकल विभाग की टीम रात दिन आग बुझाने में लगी है। लेकिन आग बुझ नहीं पा रही है। लाखों टन कबाड़ अंदर की सतह तक आग पकड़ चुका है।
जिसके चलते लगातार आग को बुझाने के बावजूद प्लांट के अंदर कचरे में लगी आग सुलगती ही जा रही है। आग के कारण शीशमबाड़ा प्लांट के साथ साथ सेलाकुई बाजार से लेकर सिंघनीवाला, शेरपुर, मेदनीपुर, बायांखाला, हसनपुर कल्याणपुर के ऊपर प्लांट का धुआं फैल गया है। वही प्लांट में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सफाई वाहनों की एंट्री बन्द हो गयी है,ऐसे में शहर के सौ वार्डों का कूड़ा कारगी में डंप करना पड़ रहा है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता