बद्रीनाथ
7 बजकर 10 मिनट पर खुले बद्रीनाथ के कपाट। हेली से श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा।।बद्रीनाथ धाम में लगी श्रद्धालुओं की कतार।।बद्री बाबा के दर्शन को पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालु।।कपाट खुलने से पहले हुई पूरी विधिवत तरीके से पूजा अर्चना ।।बद्रीनाथ भगवान के दर्शन के लिए भक्त उत्साहित।कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ में शुरू हुई बर्फबारी।
विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट वेद ऋचाओं और मंत्रोचारण के साथ लग्नानुसार प्रातः 7 बज कर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। कपाट खुलने के अवसर पर । भगवान बदरीविशाल को शीतकाल के दौरान ओढ़ाए गए घी से लेपित उनके कंबल का प्रसाद वितरित हुआ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गुंजायमान हो उठा। धाम में पहली पूजा और महाभिषेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया। इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया। धाम के कपाट खुलने पर उद्धव जी व कुबेर जी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई। बदरीनाथ मंदिर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया था और कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे थे । इससे पूर्व बुधवार को पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर से भगवान बदरी विशाल के जयघोष व गाजे-बाजों की मधुर लहरियों के बीच तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेर जी की उत्सव डोली बदरीनाथ पहुंची। आज बद्रीनाथ का मौसम बदला हुआ है आवर बर्फबारी हो रही है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक