देहरादून
दिनांक 25-03-2025 को वादी मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अल्वर राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा, थाना प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि वह यू0पी0ई0एस0 कॉलेज में बी0ए0 एलएलबी का छात्र है तथा पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा में किराये के फ्लैट में रहता है। दिनांक 24-25/03/2025 की देर रात्री वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था, इस दौरान अलग-अलग गाडियों में आये कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवशं तथा 04-05 अन्य युवकों द्वारा उनके फ्लैट के पास गाडियों से उतरकर उनके साथ गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी तथा फ्लैट के पास खडी उनकी गाडी को छतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गये। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0-58/25, धारा 109, 191(2), 351(3) 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथाघटना के 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल 02 अभियुक्तो (1) मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित तथा (2) हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 26-03-2025 की देर रात्री कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियोग में आर्म्स एक्ट की वृद्वि की गई। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है।
*पूछताछ विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्त हरिवंश मगलूरिया द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से कठूवा जम्मू का रहने वाला है तथा वर्तमान में यू0पी0ई0एस0 कॉलेज में बी-कॉम आर्नस, द्वितीय वर्ष का छात्र है। पूर्व में मानस यादव का उसके दोस्त कृष पंवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तथा मानस यादव व उसके साथियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी तथा उसे व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसी विवाद के चलते दिनांक 24-25/03/2025 की देर रात्री मानस यादव को सबक सिखाने के लिये अभियुक्त अपने साथी कृष पंवार व अन्य लोगो के साथ अलग-अलग वाहनों से मानस यादव के फ्लैट पर पहुंचे, इस दौरान मानस अपने अन्य साथियों के साथ फ्लैट की बालकनी पर खडा था, जिसे देखकर अभियुक्तों द्वारा उस पर फायर कर दिया तथा सडक किनारे खडी उसकी काले रंग की र्स्कोपियों पर फायरिंग व तोडफोड कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
*नाम पता अभियुक्तगण :-*
1- मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित पुत्र राजेश फरासी, निवासी ग्राम बिदौली प्रेमनगर, उम्र 21 वर्ष।
2- हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता, निवासी ग्राम थड़े कलवाल बिलावर थाना रामकोट, जिला कठुवा, जम्मू, उम्र 20 वर्ष।
*बरामदगी :-*
1- एक देसी तमंचा 315 बोर
2- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
3- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल।
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- व0उ0नि0 आशीष रवियान, थाना प्रेमनगर
3- उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट
4- उ0नि0 कुंदन राम (एसओजी देहरादून )
5- उ0नि0विनोद राणा (एसओजी देहरादून )
6- हे0का0 धर्मेंद्र बिष्ट,
7- का0 श्रीकांत
8- का0 कैलाश डोभाल
9- हो0गा0 संसार सिंह
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता