जिलाधिकारी ने कोविड नियमों का पालन न करने वालो की ली क्लास,सड़को पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान करने के दिए निर्देश,बिना लाइसेंस के चल रहे दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना को सील करने के भी आदेश किये जारी।

देहरादून

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जब से देहरादून के जिलाधिकारी का कार्यभार सम्भाला है तब से वे अचानक जगह जगह छापेमारी की कार्यवाही कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में लगे है।जनपद में covid वैक्सिनेशन मेला के दौरान वॉकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर बनाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने आज फिर जनपद अवस्थित पैसिफिक मॉल एवं पल्टन बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पल्टन बाजार में बिना मास्क के दुकान पर सामान बेच रहे दुकान दारों के चालान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा सड़को पर बिना मास्क एवं हेलमेट के घूम रहे लोगों के चालान करने के निर्देश दिए

 

इस दौरान पल्टन बाज़ार में बिना लाइसेंस के चल रहे दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना को सील करने के आदेश उप जिलाधकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को दिए।

About Author

You may have missed