देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
आज जनसुनवाई में 92 शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित प्राप्त हुई जिनमें अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पुस्तेनी भूमि कब्जाने, डरा-धमकाकर भूमि क्रय करने के अतिरिक्त, शस्त्र लाईसेंस, विधवा पेंशन, गिरासू भवन ध्वस्तीकरण करने, भीड़-भाड़ वाले बाजारों एवं आबादी वाले स्थानों से पटाखे की दुकानें एवं गोदाम हटवाने, भारतीय नागरिकता प्राप्त करने, मकान दिलवाने, सेवायोजित करने, विभागीय पेंशन प्रधानमंत्री आवास, परिवार रजिस्ट्रर नांमाकित करवाने, पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण के दौरान हुई रोड़ कटिंग से मकान को खतरा होने तथा मकान सुरक्षा हेतु पुस्ता लगाने, लम्पी बीमारी से मृत पशुओें के शवों का निस्तारण करवाए जाने, बरसाती नाले की मरम्मत/निर्माण कराए जाने, सीवर के चैम्बर के ऊपर निर्माण कराने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को समयबद्धता से निस्तारण करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग शिकायतों को लंबित न रखें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायत पटल से जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों की निस्तारण की स्थिति देखें तथा जो शिकायतें लंबित है उनका त्वरित निस्तारण करें। यदि किसी शिकायत के निस्तारण में समय लग रहा है, तो उसकी जानकारी से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश एमडीडीए, राजस्व विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी. तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, विद्युत, एमडीडीए, समाज कल्याण, पेयजल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, जिला पंचायत, वन विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी चकराता, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं तहसील विकासनगर व डोईवाला से कार्मिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त