देहरादून
प्रतीत नगर रायवाला के व्यक्ति ललित मोहन बर्तवाल आज 12:00 बजे अपने घर से बिना बताए निकल गए और रानीपोखरी से नरेंद्र नगर जाने वाली सड़क पर मन इच्छा मंदिर के पास जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश कर रहे थे।
तभी सूचना पाकर रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल फांसी पर लटकने जा रहे ललित को फंदे से बाहर निकाला और समझा-बुझाकर थाने लाए। रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशु पाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायवाला थाने से सूचना मिली की एक व्यक्ति आज दोपहर 12 बजे घर से बिना बताए कही चला गया है।
पुलिस ने ललित के मोबाइल नंबर की
जांच की तो उक्त व्यक्ति की लोकेशन रानी पोखरी नरेंद्र नगर मार्ग मिली, तो तत्काल रायवाला पुलिस ने इसकी सूचना रानी पोखरी थे में दी सूचना पाकर ललित मोहन की मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की तो मन इच्छा मंदिर के पास जंगल में मिली।
थानाध्यक्ष शिशु पाल राणा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा ललित मोहन पेड़ पर फंदा बनाकर उसमें झूलने वाला ही था। पुलिस ने ललित मोहन को समझा बुझाकर फांसी के फंदे पर लटकने से बचाया।
ललित मोहन को पुलिस अपने साथ रानी पोखरी थाने में लाई और फिर ललित के परिजनों को थाने में बुलाकर परिजनों को सोपा।
रायवाला और रानी पोखरी पुलिस की तत्काल प्रभाव से की गई कार्यवाही से आज एक युवक की जान बच गई। घटना की जानकारी और पुलिस का बेहद सराहनीय कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है हर को पुलिस प्रशासन की प्रशंसा कर रहा है जबकि देहरादून के ssp ने भी रायवाला और रानी पोखरी पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित करने की बात कही।
More Stories
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई