देहरादून
सूबे के सबसे विवादित विभाग शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाले की बात उजागर होने पर कांग्रेस तक भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में अक्सर इस तरह के घोटाले विभागों में होते हैं और जांच के नाम पर क्षेत्र फायदे और आश्वासन मिलते हैं लेकिन अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो फिर हर एक घोटाले की जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
आपको बता दें शिक्षा विभाग में निकली भर्ती घोटाले में एक और बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जिसमें आईटी में सेलेक्ट हुए छात्रों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं ऐसे में इस बड़ी गड़बड़ी को लेकर जहां एक तरफ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा इन सब पर बनी रहे सरकार की सुस्ती को जिम्मेदार ठहराया है जिनकी विभाग को कोई मोनिटरिंग नहीं है ।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित