देहरादून
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बड़े टेंडरों को छोटा किये जाने की मांग को लेकर आज देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति से जुड़े ठेकेदारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की और अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। ठेकेदारों का कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते सभी उद्योग और काम धंधे वैसे ही चौपट हो गए है अब ऐसे में ठेकेदारी जोकि उत्तराखंड के लोगों का एकमात्र रोजगार है उसमे भी बड़े बड़े टेंडर जारी कर बड़ी कंपनियों को दिए जा रहे है जिससे छोटा ठेकेदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। ठेकेदारों का कहना था कि सरकार को चाहिए कि बड़े टेंडरों को छोटा करे जिससे कि छोटा ठेकेदार रोजगार पा सके और अपने परिवार का गुजर बसर कर सके।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी