ठेकेदारों ने राजपुर रोड,किरशाली,सहस्त्रधारा,लोहरवाला, समेत कई जगह जबरन रुकवाया काम, पांच गुणा रॉयल्टी का काला कानून वापिस नही होने तक काम बंद की दी चेतावनी

देहरादून

पांच गुणा रॉयल्टी बढ़ाये जाने का विरोध जारी है। ठेकेदारों ने आज भी राजधानी देहरादून में राजपुर रोड,किरशाली,सहस्त्रधारा,लोहरवाला, समेत कई जगह जबरन कार्य रुकवाया। इस दौरान किशन नगर सिरमौर मार्ग में ठेकेदार ओर स्थानीय लोगों के बीच तीखी नौंक झोंक भी हुई। लोगों का आरोप था कि ठेकेदार ज्यादती कर रहे है ,इस तरह काम रुकवाना सही नही है इन्हें सरकार के आगे अपनी बात रखनी चाहिए। वही ठेकेदारों का कहना था कि पिछले 15 दिनों से ठेकेदार हड़ताल पर है लेकिन कई जगह कुछ ठेकेदार कार्य कर रहे है जिन्हें रुकवा दिया गया है ऒर जब तक सरकार पांच गुणा रॉयल्टी बढ़ाने का आदेश वापिस नही लेती तब तक कोई भी काम वे नही होने देंगे।

गोविंद सिंह पुण्डीर,अध्यक्ष,दून ठेकेदार कल्याण समिति

 

हरि प्रकाश शर्मा,ठेकेदार

About Author

You may have missed