हरिद्वार
आज ईद के त्योहार पर थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत बिना परमिशन कस्बा बाजार क्षेत्र में जुलूस निकालने पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, नगर अध्यक्ष झबरेड़ा इनामुल हक समेत 11 नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर एसएसपी हरिद्वार के स्पष्ट आदेश पर थाना झबरेड़ा में धारा 143, 144, 153 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिना अनुमति जुलूस निकालने की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को मिलने पर जुलूस निकालने के कुछ ही देर के भीतर पुलिस ने जुलूस रोककर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए 83 पुलिस एक्ट के तहत डीजे मालिक जगदीश कुमार का रु0 10000 का चालान व डीजे वाहन टाटा 407 को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों को साफ संदेश दिया गया है कि शहर की फिज़ा खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होना निश्चित है।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की तेजतर्रार कार्यशैली से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
*11 नामजद* (नामावली)
1.इनामुलहक (नगर अध्यक्ष झबरेडा भीम आर्मी)
2. महक सिह प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी,
3. एहतशाम निवासी कोटवाल आलमपुर,
4. प्रमोद महाजन ग्राम प्रधान भगतोवाली
5. इनाम उर्फ इखलाख पुत्र हाजी सईद निवासी कस्बा झबरेडा
6. गुलशाद पुत्र वकील नि० भगतोवाली,
7.राव दिलावर पुत्र राव कुर्बान नि0 कस्बा झबरेडा,
8.राव आजाद पुत्र राव कुर्बान नि० कस्बा झबरेडा
9. विकास पुत्र राजबीर नि0 भगतोवाली,
10. सौरभ पालीवाल पुत्र बबलू नि0 भगतोवाली,
11. विकास पुत्र सोमपाल नि0 मोलना थाना झबरेडा हरि0
व 40-50 अन्य
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान