देहरादून
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी प्रमोद रावत ने सीएम आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए,फोरेंसिक टीम से जुड़े अधिकारी ,एसएसपी देहरादून, आईजी गढ़वाल समेत पुलिस के आला अफसरान मौके पर मौजूद हैं।
इस पूरे मामले पर मीडिया से जानकारियां साझा करते हुए एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही लग पाएगा साथ ही एडीजी अभिनव कुमार ने ये आशंका भी जताई है कि ये आत्महत्या के अलावा एक्सीडेंटल डेथ का मामला भी हो सकता है जिसकी जांच जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत के द्वारा सीएम आवास स्थित पुलिस बैरिक में की गई आत्महत्या के मामले ने पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है । कमांडो प्रमोद रावत की इस आत्महत्या के कारणों की जांच विभाग कर रहा है । पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने कहा की परिजनों के साथ सह कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है .. जिससे घटना के कारणों का पता चल सके ।
मुख्यमंत्री आवास में बनी इस पुलिस बैरिक में कमांडो प्रमोद रावत के द्वारा सुसाइड के जाने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के आना का सिलसिला जारी है .. जिसमे घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने