हरिद्वार
हरिद्वार कावड़ मेले में लाखों शिव भक्त कावड़ लेने पहुँच रहे हैं शिव भक्त अपनी श्रद्धा से कावड़ उठाते हैं अलग-अलग प्रकार की कावड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं अभी पिछले कुछ दिनों पहले हमने हरिद्वार में कांवड़ियों को राम मंदिर की बनी कावड़ देखी, तो किसी ने शिव की ऊंची प्रतिमा की कावड़ उठाई, किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता पिता को बैठाकर कावड़ उठाई, वही सौ सौ के नोट से बनी डेढ़ लाख की कावड़ हरकी पौड़ी पर देखने को मिली जिसकी फोटो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
आज एक ओर कावड़ अनोखी देखी गई जिसमें शिव के प्रति एक कावड़िया की आस्था जिसने अपनी पीठ पर कील गाड़ कर कावड़ खिंचता हुआ नजर आया है कावड़ियों की आस्था तो देखी पर एक ऐसा शिव भक्त जिसने अपनी पीठ पर किलों को गाड़कर भोले बाबा की कावड़ को खींचते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। कावड़िये की पीठ से खून टपक रहा उसके पीछे साथ चल रहे कावडिया खून को कपड़े से पोछ रहे हैं लेकिन शिव के प्रति शिव के भक्त ने अपनी आस्था जारी रखी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग जमकर उस भक्त की आस्था देख रहे हैं ।
More Stories
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि, देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर ने राष्ट्रीय रैंकिंग में दर्ज की उल्लेखनीय प्रगति
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के तीन सीमांत जनपदो चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
155 बार रक्तदान करने तथा कुशल प्रशिक्षण डॉ० अनिल वर्मा “ए०एल०एफ० प्रशंसा-पत्र से सम्मानित, आपदा प्रबंधन में अग्निशमन, सर्च एंड रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण बेहद जरूरी : कुलतेज सिंह