देहरादून
विकासनगर रूट की बस की टक्कर से मरे युवक का शव परिजनों ने बुधवार दोपहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम बल्लूपुर से गढ़ी कैंट जाने वाली रोड पर सिनर्जी अस्पताल के बाहर लगाया गया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे आवाजाही में परेशानी हुई। पुलिस ने बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही जाम खुलवाया।
चकराता रोड पर एफआरआई के सामने मंगलवार शाम विकासनगर रूट की बेकाबू निजी बस ने दुपहिया सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल नरेश की उपचार के दौरान सिनर्जी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को शव मिला तो उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बस मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। एसएसआई कैंट संदीप कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर शव उठवाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद आवाजाही सामान्य हुई।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म