देहरादून
विकासनगर रूट की बस की टक्कर से मरे युवक का शव परिजनों ने बुधवार दोपहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम बल्लूपुर से गढ़ी कैंट जाने वाली रोड पर सिनर्जी अस्पताल के बाहर लगाया गया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे आवाजाही में परेशानी हुई। पुलिस ने बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही जाम खुलवाया।
चकराता रोड पर एफआरआई के सामने मंगलवार शाम विकासनगर रूट की बेकाबू निजी बस ने दुपहिया सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल नरेश की उपचार के दौरान सिनर्जी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को शव मिला तो उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बस मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। एसएसआई कैंट संदीप कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर शव उठवाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद आवाजाही सामान्य हुई।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार