हरिद्वार
कावड़ यात्रा 2022 को लेकर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है जिसकी तैयारियों को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बराबर नजर बनाए हुए है आज पंचक समाप्त होने के साथ ही हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को संख्या में बढ़ोतरी आ रही है ओर यहाँ आने वाले कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने कांवड़ियो के पैर धोकर उनका स्वागत किया।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार स्थित डाम कोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुचे जहाँ उन्होंने हरिद्वार कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँचे कांवड़ियो के चरण धोकर उनका आशीर्वाद किया साथ ही फूलो की माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कावडिये शिव का स्वरूप होते है उनमे हम भगवान शिव को देखते है उन्होंने कहा की इस बार कावड़ मेला कुम्भ की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आने वाले कावड़ियों को देखते हुए इस बार कांवड़ मेले में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में जिस तरह से नए रिकॉर्ड में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं उसी प्रकार कांवड़ मेले में भी रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियो के आने की संभावना है। कोरोना काल के कारण दो सालो के बाद कावड़ मेला एक बार फिर से शुरु हुआ है इस कारण इस बार कावडियो की बड़ी तादाद में हरिद्वार पहुँचने की उम्मीद है।
वही मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ियों का स्वागत किए जाने से उत्साहित कावडियो का कहना है की ऐसा सम्मान पहले कभी नहीं हुआ जैसा इस बार हुआ। उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।
More Stories
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि, देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर ने राष्ट्रीय रैंकिंग में दर्ज की उल्लेखनीय प्रगति
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के तीन सीमांत जनपदो चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
155 बार रक्तदान करने तथा कुशल प्रशिक्षण डॉ० अनिल वर्मा “ए०एल०एफ० प्रशंसा-पत्र से सम्मानित, आपदा प्रबंधन में अग्निशमन, सर्च एंड रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण बेहद जरूरी : कुलतेज सिंह