देहरादून
अमित कुमार वर्मा सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा एक प्रार्थना पत्र चौकी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर में दिया गया जिसमें जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा आईएसबीटी से रिस्पना पुल साइड और कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत अपने ROW के अंतर्गत अतिक्रमण अभियान चलाया गया था अतिक्रमण को हटाते हुए ब्राह्मण वाला चौक के निकट जिओ द्वारा अवैध चेंबर बनाया गया था जिसको हटाया गया उसके उपरांत जिओ के ठेकेदार व उनके अन्य कर्मियों द्द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा कर हमला कर हमारे साथ गाली गलौज व मारपीट की गई प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। ठेकेदार सहित 10 लोगों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
1-आशीष कुमार S/o लहरी सिंह R/o बलावाखेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
2-नारायण सिंह S/oबालू सिंह R/o ग्राम बलुआ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर।
3-विपिन S/o दीवान सिंह R/o ग्राम बड़ा थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर।
4-अरविंद सिंह S/o दुर्ग विजय सिंह R/o गांव सेमरा महाराज जिला महाराजगंज।
5-अनूप S/o जयसिंह R/o बंजारावाला पटेल नगर देहरादून।
6-राजदीप S/o भंवर सिंह R/o बलवा खेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
7-अनूप S/o सतीश कुमार R/o छोटा मवाना जिला मेरठ।
8-भगत सिंह S/oरणजीत सिंह R/o ग्राम बंगा थाना पंथी जिला चमोली।
9-पवन कुमार S/o कांता प्रसाद R/o ग्राम मुरारपुर जिला बरेली।
10-मुकुल कुमार S/o संजय कुमार R/o रागढ़पुरा किरतपुर बिजनौर।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान