राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला, चैंबर हटाने से गुस्साए जिओ कंपनी के ठेकेदार और कर्मियों पर मारपीट का आरोप, ठेकेदार सहित 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

अमित कुमार वर्मा सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा एक प्रार्थना पत्र चौकी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर में दिया गया जिसमें जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा आईएसबीटी से रिस्पना पुल साइड और कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत अपने ROW के अंतर्गत अतिक्रमण अभियान चलाया गया था अतिक्रमण को हटाते हुए ब्राह्मण वाला चौक के निकट जिओ द्वारा अवैध चेंबर बनाया गया था जिसको हटाया गया उसके उपरांत जिओ के ठेकेदार व उनके अन्य कर्मियों द्द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा कर हमला कर हमारे साथ गाली गलौज व मारपीट की गई प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। ठेकेदार सहित 10 लोगों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

1-आशीष कुमार S/o लहरी सिंह R/o बलावाखेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
2-नारायण सिंह S/oबालू सिंह R/o ग्राम बलुआ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर।
3-विपिन S/o दीवान सिंह R/o ग्राम बड़ा थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर।
4-अरविंद सिंह S/o दुर्ग विजय सिंह R/o गांव सेमरा महाराज जिला महाराजगंज।
5-अनूप S/o जयसिंह R/o बंजारावाला पटेल नगर देहरादून।
6-राजदीप S/o भंवर सिंह R/o बलवा खेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
7-अनूप S/o सतीश कुमार R/o छोटा मवाना जिला मेरठ।
8-भगत सिंह S/oरणजीत सिंह R/o ग्राम बंगा थाना पंथी जिला चमोली।
9-पवन कुमार S/o कांता प्रसाद R/o ग्राम मुरारपुर जिला बरेली।
10-मुकुल कुमार S/o संजय कुमार R/o रागढ़पुरा किरतपुर बिजनौर।

About Author