विजय बिष्ट,प्रदेश अध्यक्ष,उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन
दीपक बेनीवाल,प्रदेश प्रमुख महामंत्री
देहरादून
बीजेपी पार्षद द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने आज ईसी रोड स्तिथ मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया साथ ही चेतावनी दी कि यदि पार्षद को गिरफ्तार नही किया गया तो समस्त कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दअरसल कुछ रोज पहले बिजली का कनेक्शन दिए जाने को लेकर बीजेपी पार्षद अभिषेक पंत ने बिजली विभाग के सब डिवीजन क्लर्क मोहन चंद पाठक के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसके बाद से बिजली कर्मचारियों द्वारा आरोपित पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बिष्ट का कहना था कि एक विधायक की शह पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है वही पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है जिसके चलते आरोपित पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक पीड़ित कर्मचारी को न्याय नही मिलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग