देहरादून
घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला युवक लापता हो गया। परिजनों ने तलाश की तो उसका शव रिंग रोड लाडपुर के जंगल में पड़ा मिला। नाक से खून और मुंह से छाग निकल रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन मामले में तहरीर देंगे तो पुलिस केस दर्ज करेगी।
आदित्य लिंगवाल (21) पुत्र कलम सिंह लिंगवाल निवासी मल्लीगांव, देवप्रयाग, टिहरी हाल निवासी राजेश कॉलोनी, चंदर रोड निजी कंपनी में नौकरी करता था। वह बुधवार सुबह घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला। शाम को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की। पता नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो मोबाइल लोकेशन रिंग रोड क्षेत्र की आई। लाडपुर के जंगल में ढूंढा तो वहां आदित्य का शव पड़ा मिला। पास में एक इंजेंक्शन पड़ा हुआ था। संभावना है कि नशे की ओवरडोज से उसकी जान गई। मौत की असल वजह पता लगाने को शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान विसरा सेंपल के साथ मृतक के कपड़े भी सुरक्षित रखवाए गए हैं।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़