चमोली
सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है जहां अभी तक लगभग 2 फीट बर्फ गिर चुकी है,बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में रोका गया है। मौसम साफ होते ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब की तरफ भेजा जाएगा।
जनपद में लगातार हो रही बारिश से तापमान मे गिरावट आ रही है।
चमोली जिले में शुक्रवार से लगातारबारिश हो रही है वही ठंड में भी इजाफा हुआ है निती घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है।
चमोली जनपद के उच्च हिमालय भ्यूंडार घाटी में स्थित पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में सीजन के तीसरी बर्फबारी हुई है। गुरुद्वारा साहिब सहित पवित्र अमृत सरोवर के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। पवित्र लोकपाल घाटी में बारिश ओर बर्फबारी के बीच खराब मौसम के चलते तीर्थ यात्रियों को मौसम खुलने पर ही गुरु आस्था पथ पर आगे बढ़ने की चमोली पुलिस ने अपील की है। कल सोमवार 10 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे लोकपाल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे, इसके लिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा सारी तैयारियां पूरी ली गई हैं। बारिश के बीच सोमवार को सीजन की अंतिम अरदास में हिस्सा लेने दिल्ली के जत्थे दार सरदार जनक सिंह के जत्थे के अलावा संगरूर पंजाब के सरदार जितेंद्र सिंह, जालंधर के सरदार भगत सिंह,रोपड़ के प्रमेन्द्र सिंह के जत्थे में मौजूद डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंद धाम घांघरिया पहुंच चुके है।
More Stories
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार