हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर होने वाले स्नान पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ढाई साल बाद सोमवती अमावस्या पर होने वाले स्नान पर्व में 50 लाख श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। 30 मई को पड़ रही सोमवती अमावस्या पर मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन में बांटा गया है। इस दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 700 पुलिसकर्मियों के साथ 3 कंपनी पीएसी बल को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ड्यूटी में लगी फोर्स को ब्रीफ किया। एसएसपी ने अधीनस्थों को लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। सोमवती अमावस्या स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने को लेकर पुलिस कप्तान ने यातायात व्यवस्था पर अधिक फोकस किया है। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से पांच सुपर जोन और 16 जोन में बांटा है।
इस बार बाहरी लोग, जिन्हें गंगा स्नान के लिए नहीं जाना है, उन्हें शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र में 700 से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा 3 कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या पर 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की है।
इस बार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ गुजरात से भी यात्रियों के आने की सूचना मिल रही है। रविवार की दोपहर 2 बजे से अगले दिन स्नान पर्व संपन्न होने तक भारी वाहन का प्रवेश मेला क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शहर के अंदर भी यातायात प्लान जारी किया गया है।
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी यात्री वाहन को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा। छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। रोडीवेलवाला व पंतद्वीप पार्किंग के फुल होने पर दिल्ली की तरफ से आ रहे वाहन को नगला इमरती से रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर, जगजीतपुर, बूढ़ीमाता तिराहा से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा। सहारनपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को इमलीखेड़ा तथा धनौरी, बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक तिराहे, बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा। नजीबाबाद, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
इसी तरह देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को दूधावारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहन जयराम मोड़ से चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए दिल्ली रवाना किया जाएगा।
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार