देहरादून
दिनांक 31.12.2024 को एक युवती काल्पनिक नाम सीमा द्वारा अपने कमरे में आत्महत्या किए जाने कि सूचना प्राप्त हुई मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई दिनांक 03/01/25 को मृतका के परिजनों द्वारा अभियुक्त नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर द्वारा वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एवं आत्महत्या करने के लिए विवश करना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर अंतर्गत धारा 108/69 बी एन एस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04/01/25 को आडवाणी पुल झाझरा से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
*नाम पता अभियुक्त*
*नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर उम्र 22 वर्ष*
पुलिस टीम
1-महिला उप निरीक्षक निधि डबराल
2- का. विजय
3- का. अमित
थाना प्रेम नगर

More Stories
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 1 महिला अभियुक्ता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से 4 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी स्टेडियम सीमा द्वार, में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री धामी ने हरबंस कपूर मेमोरियल सामुदायिक भवन, गढ़ीकैंट में स्व. हरबंस कपूर की 80वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग