17 साल बाद कैद में आया कलियर दरगाह शरीफ का फरार लेखाकार, सवा करोड का किया था घोटाला

देहरादून

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड में कई वर्षो से फरार ईनामी अपराधियों के लिये उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा विशेष रणनीति अपनाई जा रही है, जिसमें ऐसे अपराधियों की गिरप्तारी हेतु एस0टी0एफ0 की टीमो को आधुनिक तकनीक के भरोसे ही ना रहकर मैनुवल पुलिसिंग पर फोकस किये जाने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं,* जिसके परिणाम स्वरूप कई वर्षो से फरार ईनामी अपराधियों को एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार किया जाना सम्भव हो रहा है। इसी क्रम में *कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से विगत 17 वर्ष से फरार चल रहे शातिर 25 हजार के ईनामी अपराधी* को उत्तराखण्ड *एसटीएफ द्वारा* गोपनीय सूचना पर दिनांक 15-07-2024 में थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरप्तार किया गया है, जिसको *गिरप्तार कर थाना कोतवाली रूडकी में दाखिल किया गया है।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा पकड़े गए ईनामी अपराधी के विरूद्ध पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में आगे जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गया इनामी अभियुक्त जमाल खान पुत्र अफजल खान नि. बजोड़ी टोली थाना गंज जिला रामपुर यूपी द्वारा वर्ष 2007 व उससे पूर्व दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों मे हेराफेरी कर सवा करोड़ रूपये का गबन कर कलियर दरगाह शरीफ की संपत्ति को नुकसान पहुचाया गया था। जिस पर दिनांक 17-10-2007 को थाना रुड़की जनपद हरिद्वार में मु0अ0स0 355/2007 धारा 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसके उपरान्त ही अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25000 रु का इनाम घोषित किया गया है। यह अभियुक्त विगत 17 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिसको उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने फरार अभियुक्त के मामले में जानकारी एकत्रित करते हुये मैनुअल सूचना के आधार पर दिनॅाक 15-07-2024 को बेजोड़ी टोला थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया।

*गिरप्तार अभियुक्त का नाम:-*

1. *जमाल खान पुत्र अफजल खान नि. बजोड़ी टोली थाना गंज जिला रामपुर यूपी*

*एसटीएफ टीमः-*

1. इंस्पेक्टर अबुल कलाम
2. उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा
3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
4. अ0उ0नि0 संजय मल्होत्रा
5. हे0कानि0 संजय कुमार
6. हे0कानि0 महेन्दर नेगी
7. हे0कानि0 बृजेंद्र चैहान
8. कानि0 मोहन असवाल
9. कानि0 अर्जुन सिंह

*कोतवाली रूडकी टीम–*
1. उ0नि0 अकरम अहमद

About Author

You may have missed