देहरादून
लायंस क्लब देहरादून के 62 वे अधिष्ठापन समारोह का आयोजन अशोक रिसोर्ट clementown, टर्नर रोड पर आयोजित हुआ। इसमें लायन रवि दत्त शर्मा को अध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। उनके साथ सचिव मनोज गुप्ता कोषाध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं बोर्ड के सदस्य अमित गर्ग (पब्लिक रिलेशन) जॉइंट सचिव विनीत जैन डायरेक्टर मेम्बरशिप लायन सुरेन्द्र अग्रवाललायन अर्जुन जैन लायन हरीश मित्तल लायन आशुतोष गोयल आदि को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि P M j f लायन विनय मित्तल LCIF एरिया लीडर ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन डॉक्टर विनय कुमार लडिया इंटरनेशनल डायरेक्टर, उद्घाटन अधिकारी मंडलाध्यक्ष लायन पंकज बिजल्वान, दीक्षा अधिकारी लायन विनय सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि लायन अशोक मित्तल एवं भूतपूर्व मंडलाध्यक्ष लायन सुनील जैन उपस्थित रहे
लायंस क्लब से सेवा कार्यो में इस अवसर पर गरीब छात्रों की फीस भी दी गयी. सभा का संचालन संयोजक लायन रजत अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन आशुतोष गोयल ने किया
मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब 225 देशों में कार्य कर रहा है तथा विश्व की सबसे बड़ी एनजीओ है लायंस क्लब एक सेवाभावी संस्था है वह समाज के विभिन्न जरूरतों पर सेवा कार्यों में संलग्न है
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अमित गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा अपने चैरिटेबल लायंस हॉस्पिटल काबली रोड पर एवं ISBT चोव्की पर ठन्डे पानी का पियावु भी लगवाया गया है
चैरिटेबल लायंस हॉस्पिटल काबली रोड पर ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल के साथ मिल कर सभी तरह की बीमारियों का इलाज लगभग मुफ्त कर रहा है पैथोलॉजी लैब में जरूरतमंद लोगों का सस्ती दरों पर पैथोलॉजी जांच होती है लायन्स हॉस्पिटल कंवाली रोड पर जनरल फिजिशियन , आँख नाक कान गला रोग विशेषग्य, दन्त चिकित्सा एवं पैथोलॉजी का इलाज लगभग मुफ्त किया जाता है .
मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्य के लिए क्लब की बहुत सराहना की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में यदि कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट लायंस क्लब हॉस्पिटल में करेंगे तो वह लायंस इंटरनेशनल से सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे
सभा में लायंस क्लब देहरादून तथा पूरे डिस्ट्रिक्ट के बहुत से लाइंस साथियों ने भाग लिया
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार