देहरादून
बालावाला में डेंगू व मलेरिया की लड़ाई से लड़ने के लिए टीम वारियर्स , न्यू संस्था व टीम एवोल्यूशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को पेड़ भेंट कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी मांग की ।
टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने डेंगू को महामारी बताते हुए डेंगू से बचाव की सलाह दी साथ ही लोगों से अपील में रक्तदान करने की बात रखी व बताया कि टीम वारियर्स लंबे समय से रक्तदान शिविर का प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है ।
वहीं नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पर्यावरण बचाव व स्वच्छता की मांग की साथ ही पेड़ लगाने की मांग की । रक्तदान शिविर में एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा दूर दराज से आने वाले रक्तदाता को लाने व छोंडने की सेवा दी ।
शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल टीम एवोल्यूशन के संस्थापक लक्ष्य खंडूरी , पूर्व जिलामंत्री मनीष नैथानी , श्रीमती मंजू पांडेय , संदीप सिंह , चौधरी जगवीर सिह व अनुज गुप्ता अतिथि रहे साथ ही रैपर डकैत शैड्डी , डीजे पम्मी , हिमांशु जखमोला , काजल लोधी , मोनिका रौथाण , राहुल बहुगुणा , अमित चौहान , प्रशांत पाल , पिंकी चौहान , मनीष नेगी , पूनम दानु , विनोद खंडूरी , हरजिंदर सिंह , सौरभ पंवार , दीपक नेगी व उदित मौर्य आदि मौजूद रहे ।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार