देहरादून
बालावाला में डेंगू व मलेरिया की लड़ाई से लड़ने के लिए टीम वारियर्स , न्यू संस्था व टीम एवोल्यूशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को पेड़ भेंट कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी मांग की ।
टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने डेंगू को महामारी बताते हुए डेंगू से बचाव की सलाह दी साथ ही लोगों से अपील में रक्तदान करने की बात रखी व बताया कि टीम वारियर्स लंबे समय से रक्तदान शिविर का प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है ।
वहीं नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पर्यावरण बचाव व स्वच्छता की मांग की साथ ही पेड़ लगाने की मांग की । रक्तदान शिविर में एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा दूर दराज से आने वाले रक्तदाता को लाने व छोंडने की सेवा दी ।
शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल टीम एवोल्यूशन के संस्थापक लक्ष्य खंडूरी , पूर्व जिलामंत्री मनीष नैथानी , श्रीमती मंजू पांडेय , संदीप सिंह , चौधरी जगवीर सिह व अनुज गुप्ता अतिथि रहे साथ ही रैपर डकैत शैड्डी , डीजे पम्मी , हिमांशु जखमोला , काजल लोधी , मोनिका रौथाण , राहुल बहुगुणा , अमित चौहान , प्रशांत पाल , पिंकी चौहान , मनीष नेगी , पूनम दानु , विनोद खंडूरी , हरजिंदर सिंह , सौरभ पंवार , दीपक नेगी व उदित मौर्य आदि मौजूद रहे ।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक