देहरादून
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीनों के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर हुई धोखाधड़ी की जांच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित करने के आदेश दे दिए हैं।तीन सदस्य एसआईटी में प्रशासनिक सेवा, पुलिस विभाग और निबंधन विभाग से एक-एक अधिकारी शामिल किए जाएंगे। ताकि इस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को जेल भेजा जा सके।फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बीते शनिवार को दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे ।इस दौरान वहां कई अनियमितताएं पाई गई थी। कार्यालय में सुरक्षा और रखरखाव के मानक भी उचित नहीं थे और अभिलेख कक्ष में प्रवेश को नकल प्राप्त करने की प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही मिली थी। बता दें कि सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जालसाज के गिरोह ने 12 साल साल 1978 से 1990 की अवधि में बैनामा और गिफ्ट डीड में छेड़छाड़ की है।साथ ही इस दौरान कई पेपर फाड़ कर उनके स्थान पर फर्जी दस्तावेज चिपका दिए गए है।
More Stories
चेकिंग ड्यूटी में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को वाहन चालक ने मारी टक्कर, तीनो गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का जाना हाल, वाहन चालक गिरफ्तार
सीएम धामी से मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारी गणों और प्रदेशभर से आए लोगों ने भेंट कर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री धामी ने माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में वर्चुअल रूप से किया प्रतिभाग