वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना अब पड़ेगा भारी,मोबाइल होगा जब्त,नाबालिगों के परिजनों से वसूले जाएंगे 25 हज़ार।

देहरादून

दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात  करना अब आपको भारी पास सकता है। अगर आप वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान होने के साथ ही आपका मोबाइल फोन भी 24 घंटे के लिए जब्त कर लिया जाएगा। वही नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया तो उसके परिजनों से 25 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही एक साल के लिए वाहन का परमिट निलम्बित होने के साथ ही नाबालिग का 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा। सड़क  दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग  ने यह कदम उठाया है।

आरटीओ  संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से बुधवार से 12 दिन का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में कानफोड़ू साइलेंसर, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, प्रदूषण के कागजातों की भी जांच की जाएगी।

About Author

You may have missed