देहरादून
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में शूटिंग करने में व्यवस्त हैं मसूरी की शूटिंग करते हुए लोगो ने अक्षय कुमार को कई बार देखा लेकिन आज अक्षय कुमार देहरादून के गांधी पार्क के बाहर सड़क पार करते हुए देखे गए कयास लगाए जा रहे थे कि गांधी पार्क में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी ऐसे में अक्षय कुमार सड़क पार करके शूटिंग लोकेशन में पहुंच रहे थे इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। वैसे अक्षय इससे पूर्व भी कई बार देहरादून आ चुके है अक्षय के एक पुराने मित्र देहरादून में रहते है उनसे मिलने अक्सर वे दून आते है
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़