देहरादून
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में शूटिंग करने में व्यवस्त हैं मसूरी की शूटिंग करते हुए लोगो ने अक्षय कुमार को कई बार देखा लेकिन आज अक्षय कुमार देहरादून के गांधी पार्क के बाहर सड़क पार करते हुए देखे गए कयास लगाए जा रहे थे कि गांधी पार्क में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी ऐसे में अक्षय कुमार सड़क पार करके शूटिंग लोकेशन में पहुंच रहे थे इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। वैसे अक्षय इससे पूर्व भी कई बार देहरादून आ चुके है अक्षय के एक पुराने मित्र देहरादून में रहते है उनसे मिलने अक्सर वे दून आते है
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी