देहरादून
पिछले लंबे समय से ग्रीष्मकालीन अवकाश का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से आज विश्व कालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है । जिसके तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 1 जून से 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा ।
गौरतलब है कि पहले शासन स्तर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की बात सामने आ रही थी । लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध और शिक्षकों के विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती करने की वजह ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय में परिवर्तन कर दिया है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पहले शक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिन कटौती की बात कही थी। जिसके बाद शिक्षकों में आक्रोश था। वही शिक्षा निदेशक और महानिदेशक के द्वारा फिर ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जून से घोषित किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी गई थी। जिसके बाद सभी शिक्षक संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया था, कि शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन अवकाश को न काटा जाए। जिसके बाद शिक्षा विभाग दबाव में आते हुए शिक्षकों को भले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश को कुछ आगे बढ़ाया गया और उसके तहत 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया। जिससे यह साबित होता है कि शिक्षक संगठनों और शिक्षकों का विरोध एक बार फिर शिक्षा विभाग में काम आया है। वहीं उन्होंने अपनी मांग को मनवाने में सफलता हासिल की है।
More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, एण्टी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा बाल भवन रायपुर में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 92 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर नगदी लूटने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग