देहरादून
महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र अभिनन्दन शर्मा भानू का मंगलवार की सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है अभिनन्दन लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए निजी क्षति बताया। अंतिम यात्रा 6 सितंबर बुधवार को प्रातः 8.30 बजे उनके निवास स्थान राजपुर रोड से लक्खी बाग शमशान घाट के लिये प्रस्थान करेगी।
इस दुखद ख़बर से पूरे कांग्रेस परिवार में शोक की लहर है। अभिनंदन लंबे अरसे से बीमार थे, उनका इलाज भी चल रहा था वो लगातार संघर्ष कर रहे थे मगर आज उन्होंने अंतिम सांस ली। भानु का निधन लालचंद शर्मा और पूरे कांग्रेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। अभिनंदन शर्मा सबके चहेते थे, लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहना, हर छोटी बड़ी तकलीफ में जरूरतमंदों की मदद करना अभिनंदन की खासियत थी। ऐसे में उनका अचानक यूं सबको छोड़कर चले जाना बहुत दुखद है। भगवान अभिनंदन को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित