बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, बदमाशों के लिए उत्तराखंड कि धरती ऐशगाह बनती जा रही है–करन माहरा

देहरादून

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रेस। खनन, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर बोले प्रदेश अध्यक्ष।
काशीपुर की घटना खनन से जुड़ी हुई है।
सौरभ बहुगुणा की हत्या की साज़िश भी खनन से जुड़ा हुआ मामला है।
खनन माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है- माहरा
कांग्रेस ने उत्तराखंड की क़ानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…….
प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है- माहरा
पुलिस विभाग में बड़े पदों पर बैठे अधिकारी इस्तीफ़ा दें।
मुख्यमंत्री बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर लें बड़ा फ़ैसला।पुलिस पर लगाए भेदभाव का आरोप।
कांग्रेस के लोगों पर मुक़दमें दर्ज किए जा रहे हैं।योग्य अधिकारियों को दी जाए ज़िम्मेदारी।
,
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था लगातार पटरी से उतरती चली जा रही है बदमाशों के लिए उत्तराखंड कि धरती ऐशगाह बनती जा रही है इस तरफ राज्य सरकार व पुलिस को तत्परता दिखानी होगी जिससे राज्य की कानून व्यवस्था सुधर सके, उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के साथ-साथ तमाम मामलों पर पुलिस का फेलियर साफ दिखाई दिया है जो बताता है कि राज्य की पुलिस अपराधियों के साथ मित्रता के नारे को बुलंद कर रही है।

About Author