मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त वाहन के फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन स्टार्ट न होने पर एसएसपी ने आरक्षी चालक को किया निलम्बित

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड की फ्लीट में नियुक्त वाहन चालक के द्वारा फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन को स्टार्ट नहीं कर पाया ,उक्त आरक्षी द्वारा ड्यूटी के दौरान उक्त कार्य हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आरक्षी चालक दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। VIP फ्लीट में नियुक्त समस्त वाहनों की मेंटेनेंस बुक को चेक किया गया मेंटेनेंस बुक(लॉग बुक) में सभी वाहनों की मेंटेनेंस सही पाई गई, फिर भी किस कारण से उक्त वाहन स्टार्ट नहीं हुआ इस संबंध में विस्तृत जांच Co ट्रैफिक को सौंपी गई है।

About Author

You may have missed