एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की बैठक, यातायात के नियमों का उल्लंघन तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव के विरूद्ध सभी पिकेट/बैरियर प्वांइट्स पर नियमित रूप से एल्कोमीटर के साथ होगी चैकिंग

देहरादून

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा शीत कालीन चार धाम यात्रा, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही/जनजागरूकता अभियान चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों से सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

01: शीत कालीन चार धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी प्रभावी एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा/सहायता के लिये जनपद के बाटाघाट, लाइब्रेरी चौक तथा चकराता क्षेत्र में 03 शीतकालीन पर्यटक सहायता बूथ स्थापित किये जायेंगे।

02: यात्रा के दौरान प्रवास स्थलों तथा यात्रा मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। साथ ही यात्रा मार्गों पर चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।

03: सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी समय-समय पर अपने अपने क्षेत्रों में निवासरत बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर उनकी कुशल क्षेम तथा समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगे, साथ ही बुजुर्गों की सहायता एंव सुरक्षा के लिये आवश्यक एतिहाती कदम उठाना सुनिश्चित करेंगे।

04: सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपराध नियंत्रण एंव यातायात संचालन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे, जिससे उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त आम जन को भी सीसीटीवी कैमरों की महत्वता की जानकारी देते हुए उन्हें अपने मकानों/प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगावाने के लिये प्रेरित करेंगे।

05: सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के साथ साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। रात्रि में सभी पिकेट/चौकिंग प्वाइंटस पर नियमित रूप से एल्कोमीटर के साथ चौकिंग की जायेगी।

06: मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के अधिग्रहण की कार्यवाही करते हुए पेशेवर नशा तस्करों को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत निरूद्ध करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

07: आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिये नियमित रूप से स्कूल कालेजों तथा शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए छात्र/छात्राओं व आम जन को जागरूक किया जाये। साथ ही उन्हें नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सहयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये।

08: सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों की समय-समय पर चैकिंग कर वहां भर्ती नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुडने के लिये प्रेरित करें। साथ ही उन्हें अपने विश्वास में लेते हुए उनसे स्थानीय ड्रग पैडलरों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

09: ठण्ड के मौसम के दौरान कोहरा तथा धुंध के कारण दुर्घटनाओं के होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारीे दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टर तथा ब्लिंकर लाइटें लगवाते हुए सुरक्षात्मक पहलु से मार्गों पर चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली व अन्य भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें।

10: आगामी क्रिसमस तथा नव वर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से अत्यधिक संख्या में पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत सभी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए जनपद की सीमाओं तथा आन्तरिक बैरियरों पर भी प्रत्येक वाहन की सघन चैकिंग सुनिश्चित की जाये।

About Author