देहरादून
बलूनी क्रिकेट अकेडमी में आयोजित की जा रही *”रोड सेफ्टी प्रिमियर लीग 2025″* का आज दिनांक 13-02-2025 को फाइनल मुकाबला यू0पी0ई0एस0 रॉयल तथा सोशल बलूनी पैंथर्स के बीच खेला गया, प्रतियोगित के फाइनल मैच में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई। फाइनल मुकाबले में सोशल बलूनी पैंथर्स की टीम द्वारा यू0पी0ई0एस0 रॉयल को हराकर खिताब पर कब्जा किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुरूस्कार वितरण के दौरान विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा बताया गया कि खेल- प्रतियोगितओं के माध्यम से सड़क- सुरक्षा के महत्व को उजागर करना एक सराहनीय पहल है, सडक दुर्घटनाओं में हर साल लाखों लोग अपनी जान गवांते है, जो एक बहुत बडा और गंभीर विषय है, जिस पर हम सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने का एक मात्र उपाय सड़क सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए यातायात नियमों का पालन करना है। हम सभी को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझते हुए प्रत्येक आमजन, विशेषकर युवा वर्ग, तक उन्हें पहुंचाकर यातायात नियमों के पालन करने के लिये प्रेरित करना होगा।
कार्यक्रम के अन्त में एसएसपी देहरादून द्वारा रोड सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिये आयोजकों की सराहना की गई।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित