एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपने- अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने हेतु किया निर्देशित

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही लम्बित अपराधों के त्वरित अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रात्रि में नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चैकिंग का जायजा लेने तथा प्रभावी पुलिस चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।

About Author

You may have missed