देहरादून
दून की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर जारी है। तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने सड़क पार कर रहिनेक महिला को उड़ा दिए जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार आराघर से डॉ. आर.एन. सिंह वाली गली के नाम से मशहूर गुरुतेग बहादुर रोड की मॉडल कॉलोनी के अंदर लेन नंबर 3 में यह एक्सीडेंट हुआ है।नंबर 3 गुरु तेग बहादुर रोड मॉडल कॉलोनी में शक्ति सिंह उर्फ ढाका का परिवार रहता है। 27 सितंबर की शाम उनकी पत्नी रेनू जाट दूध लेकर कॉलोनी की सड़क पार करके वापिस लौट रही थीं। तभी IBM टॉवर की तरफ से तेज़ गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार