देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के जाखन निवासी और गुवाहाटी में भारतीय वायुसेना बेस की 19वीं विंग में तैनात डीएससी सिपाही कंवल गुरुंग के आकस्मिक निधन पर उन्हें आवास पहुॅचकर पुष्पांजलि अर्पित की। सैनिक कल्याण मंत्री ने उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की और उनका ढ़ाढ़स बंधाया।
कंवल गुरुंग 18वीं जैक राईफल्स से सेवानिवृत होने के बाद डीएससी के माध्यम से वायुसेना बेस में तैनात थे और बिमारी से ग्रसित होने के कारण कमाण्ड अस्पताल कोलकाता में उनका अकस्मात देहान्त हो गया। उनके पार्थिव शरीर को एयरलिफट कर देहरादून लाया गया। वह अपने पीछे पिता ज्ञान बहादुर गुरुंग, पत्नी नीला गुरुंग, पुत्र प्रतीक गुरुंग और पुत्री कनिष्का गुरुंग को छोड़ गये हैं।
परिवारजनों ने सैनिक कल्याण मंत्री से बच्चों की पढ़ाई के सहयोग मांगा। उन्होंने अनुरोध किया कि दोनों बच्चों को गुवाहाटी से देहरादून स्थानान्तरित किया जाना है। मंत्री ने आवश्स्त किया है कि वह अपने स्तर से हरसम्भव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चंद, पार्षद संजय नौटियाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, अमित, सोनू, पार्षद कमल थापा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ