हरिद्वार
हरिद्वार स्थित आर्यनगर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। बताया जा रहा है महिला का नाम रेशमा है जो आर्यनगर में ही किराए के मकान में रहती है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला मूलरूप से यूपी के बिजनौर की निवासी है। शराब के नशे में महिला दोपहर को पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूदकर आत्महत्या की बात कहने लगी। महिला रो रो कर अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रही थी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को नीचे बुलाने का प्रयास किया। पुलिस के कहने पर भी महिला नहीं मानी। अंत में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय युवक खुद टंकी पर चढ़े और जैसे तैसे महिला को मानकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिसकर्मी महिला को ज्वालापुर कोतवाली ले गए है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार