हरिद्वार
हरिद्वार स्थित आर्यनगर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। बताया जा रहा है महिला का नाम रेशमा है जो आर्यनगर में ही किराए के मकान में रहती है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला मूलरूप से यूपी के बिजनौर की निवासी है। शराब के नशे में महिला दोपहर को पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूदकर आत्महत्या की बात कहने लगी। महिला रो रो कर अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रही थी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को नीचे बुलाने का प्रयास किया। पुलिस के कहने पर भी महिला नहीं मानी। अंत में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय युवक खुद टंकी पर चढ़े और जैसे तैसे महिला को मानकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिसकर्मी महिला को ज्वालापुर कोतवाली ले गए है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री