देहरादून
प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन शिव कांवड संघ अपना वार्षिकोत्सव मनाता आ रहा है।
शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवम कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने बताया कि सावन माह में पिछले 25 वर्षों से संघ के पदाधिकारी कांवड़ से गंगा जल लेने जाते हैं। जल को नीलकंठ मंदिर में नीलकंठ महादेव को अर्पित कर यहां शिव मंदिर में शिवलिंग पर पूजन अर्चना के साथ विधिवत रूप से चढ़ाया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी रहा। इस वर्ष शिव कांवड संघ के संरक्षक हरी सिंह खोरवाल,अध्यक्ष एसपी राजोरिया,उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष पुरेंद्र कुमार,महासचिव ओएन शर्मा आदि के सान्निध्य में कांवड़ लाए भक्त कानवडियों का भव्य स्वागत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को आयोजित कार्य में सैकड़ों श्रद्धालूओं ने हिस्सा लिया।दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक जारी था।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री टीकाराम पांडे,देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, मूर्ति देवी,पवन जायसवाल,पंडित शुक्ला, आर पी मिश्रा, एस एल शर्मा, सुखदेव। शर्मा,हरीश डोडी,विजय गुप्ता,सुशील वर्मा,सविता त्यागी,ममता शर्मा,गीता जोनवाल,राजेश्वरी नेगी, पूनम त्यागी,रेखा बंसल,कामना गोयल,जयावती,कंचन शर्मा,नमन,रविंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,