रुद्रपुर
रुद्रपुर-शहर की एक कॉलोनी में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा हो रहा था ।इस गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैरत की बात तो यह है कि इसमें से एक महिला बांग्लादेश की थी। वहां से बांग्लादेश की करेंसी, पासपोर्ट सहित हजारों की नकदी अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है ।मामले का खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया। उन्होंने बताया की फुलसुन्गा के दक्ष चौराहा स्थित सावित्री कॉलोनी में एस्कॉर्ट सर्विस मसाज के नाम से एक सेंटर चल रहा था। जिसमें अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। इसको लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य और एसओजी प्रभारी भारत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।जब टीम ने वहां छापा मारा तो अनैतिक देह व्यापार कांड का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने इस गिरोह के सरगना मूल रूप से नगरिया खुर्द कला पीलीभीत निवासी अनिल मलिक पुत्र सुधीर मलिक व एक अबलपुर जिला मांगोर बांग्लादेश की महिला सहित छुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद साउथ दिल्ली की एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उक्त लोग एस्कॉर्ट सर्विस मसाज के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाते थे और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्र में लोगों से संपर्क करते थे ।यहां 8000 रुपए से लेकर बीस हजार रुपए तक बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से लाई युवतियों की सप्लाई की जाती थी ।इस छापेमारी मे पुलिस ने वहां से बांग्लादेशी पासपोर्ट, 28 हजार से अधिक भारत की करेंसी समेत बांग्लादेश की करंसी, आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,पहचान पत्र, स्कूटी ,कार व अन्य अनैतिक दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है ।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार