देहरादून
देहरादून में बीते 9 फरवरी को हुए लाठीचार्ज के बाद पथराव के आरोप में पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था। बीते शनिवार को 6 आरोपितों को जमानत मिल गई थी। जबकि बॉबी पंवार समेत 6 आरोपितों को 15 फरवरी यानि आज कोर्ट से जमानत मिल गई है
बेरोजगार संघ के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज और पथराव के बाद हिरासत में लिए गए बॉबी पवार समेत सात लोगों को सशर्त जमानत मिल गई है ।। दरअसल बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत कई युवाओं को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
देहरादून के सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से बॉबी समेत अन्य की जमानत को लेकर सुनवाई हुई। जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई, जिसके बाद पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है।बॉबी पंवार के अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल का कहना है कि इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है।
More Stories
देर रात्रि डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल ,एक बदमाश जंगल में फरार, कॉम्बिंग जारी
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर से देहात तक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वालो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्रवाई
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा