देहरादून
महामहिम राष्ट्रपति के 19 से 21 जून 2025 तक राजधानी देहरादून का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। अपर जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के जनपद में निवास के दौरान निवास स्थान के आस पास ध्वनि की तीव्रता को नियंत्रित करते हुए ध्वनि प्रतिसिद्व क्षेत्र घोषित करते हुए ध्वनि की तीव्रता को 40 डेसिबल तक निर्धारित किया जाना आवश्यक है। इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन से राष्ट्रपति निकेतन होते हुए ब्रहम कमल चौक और ब्रहमकमल चौक से कैनाल रोड़ पर एनआईईपीवीडी के अरूणद्वार, बालासुन्दरी मंदिर होते हुए नैनीताल बैंक की कैनाल रोड़ शाखा तक सड़क के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी तक और उक्त दोनों क्षेत्रों के मध्य के समस्त क्षेत्रों में धारा-163 लागू करते हुए प्रतिसिद्व क्षेत्र घोषित कर दिया है। यह आदेश 19 जून 2025 की सायं 4ः00 बजे से 21 जून 2025 को अपराह्न 1ः00 बजे अथवा राष्ट्रपति के प्रस्थान के उपरांत एक घंटे तक प्रभावी रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश तत्काल किया जाना है, इसलिए एक पक्षीय रूप से यह आदेश निर्गत किया जाता है। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के अधीन दंडनीय होगा।
More Stories
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ0 के0के0बी0एम0 सुभारती अस्पताल, देहरादून में हुआ राष्ट्रीय स्तर का नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस का आयोजन, डॉ० कृष्ण कुमार भट नागर के 99वें जंयती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, सुभारती आई बैंक एवं आई ट्रॉमा सेन्टर खोलने की हुई घोषणा
राज्यपाल से मिला उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने व राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर निर्देश देने की मांग की
एसएसपी देहरादून ने पुलिस कर्मियों के संग मनाया जन्माष्टमी का पर्व, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परिवार के साथ पुलिस लाईन स्थित मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना