टिहरी
पुलिस चौकी ब्यासी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी के ऊपर 03 ट्रैकर्स फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि 03 ट्रैकर्स होटल से ट्रैकिंग करने हेतु रात्रि को शिव पूरी से ऊपर पहाड़ी पर गए थे, जो रास्ता भटक गए।जिसमे से 02 बमुश्किल रास्ता खोजते हुए नीचे आ गए थे,परन्तु एक ट्रैकर मार्ग से विचलित होकर भटक गया था।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 06 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत उक्त ट्रैकर पर्व गर्ग पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ उम्र 23 वर्ष को ढूंढ़ लिया। उक्त ट्रेकर चलने में असमर्थ था। SDRF टीम द्वारा पिग्गी बैग मेथड अपनाकर लम्बे व कठिन मार्ग पर घायल ट्रेकर को पीठ पर उठा घने जंगल से रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया ।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी