रुद्रपुर.
रुद्रपुर शहर स्थित बस स्टैण्ड के पास पेट्रोल पंप कर्मी से हाथापाई का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हाथापाई की और बंदूक निकालकर रौब गाठने की कोशिश भी की। पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद पंप स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें रुद्रपुर रोडवेज के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गत रात्रि करीब 11ः30 बजे कुछ लोग पेट्रोल डलवाने आये। उन्होंने पंपकर्मी से 20 रुपये का पेट्रोल डलवाने को कहा। जिसके बाद उक्त लोगों द्वारा 200 रुपये का फटा नोट पंपकर्मी को दिया गया। जिसपर पंपकर्मी ने दूसरा नोट देने की बात की। उक्त लोगों द्वारा पुनः गाड़ी में तेल डालने को कहा गया, जिसपर पंपकर्मी ने तेल नहीं डाला और पहले के 20 रुपये देने को कहा। जिसके बाद उक्त लोग दबंगई पर उतर आये और उनके एक साथी ने पिस्टल निकाल ली। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करा दिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा मौके पर पहुंच गई और पूरी जानकारी ली। वहीं पूरे मामले में प्रेम चंद एण्ड सन्स पेट्रोल पंप के स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है और कार्यवाही की मांग की है। वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है और पिस्टल लहराने की बात भी सामने आ रही है। अभद्रता करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी