बाजपुर
सुल्तानपुर पट्टी में स्कूली छात्रों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। जिसके बाद स्कूली छात्रों ने युवक की जमकर पिटाई लगा दी। वही मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने स्कूली छात्रों से युवक को बचा लिया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के समीप उत्तर प्रदेश के ग्राम हसनपुर उत्तरी में खेत के किनारे दो युवक बैठे हुए थे। वही मौके से गुजर रही महिलाओं ने खेत के किनारे बैठे दोनों युवकों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों युवक भागने लगे, वही एक युवक को सुल्तानपुर पट्टी के रेलवे स्टेशन के समीप स्कूली छात्रों ने पकड़ लिया और युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। मारपीट को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहा लोगो ने स्कूली छात्रों के चंगुल से युवक को बचा लिया और युवक को सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। वही जब इस मामले में बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की कोई ऐसी घटना हकीकत में सामने नहीं आई है लोग अफवाहों को हकीकत समझ कर कानून को अपने हाथ में लेने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि कोई तहरीर प्राप्त होगी तो उसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री