हल्द्वानी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज ’सारथी फाउंडेशन समिति’ ने व्युरा बंदोबस्ती के शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया।शुक्रवार को समिति के कार्यकर्ताओं ने शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में देशभक्ति के धुनों पर भारत माता की जय के नारे लगाए और जनजागरण कर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी के घरों पर तिरंगा लगवाया। आज के कार्यक्रम में सबसे भावात्मक क्षण तब आया जब 93 वर्ष की बुजुर्ग सम्मानित कमला लोहनी ने तिरंगा झंडा पकड़ कर देश भक्ति गीत गाया। आज के कार्यक्रम में नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरिश चंद्र लोहनी, कैलाश जोशी, गीता उप्रेती और दीप आदि ने भागीदारी की।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म