हरिद्वार
द उत्तराखण्ड सिविल सर्विस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा संचालित गैर-लाभकारी संस्था-संजीवनी की ओर से श्रीमती सोनिया गर्ब्याल ने वर्तमान में शीत लहर की प्रचण्डता को देखते हुये हरिद्वार नगर के विभिन्न क्षेत्रों-ज्वालापुर आदि में निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखते हुये कम्बलों का वितरण किया तथा उनका हालचाल जाना।
उल्लेखनीय है कि द उत्तराखण्ड सिविल सर्विस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा संचालित गैर-लाभकारी संस्था संजीवनी बीते दो दशकों से राज्य में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण व उत्थान के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। संस्था द्वारा शीत लहरी को देखते हुये कम्बलों का वितरण किये जाने पर लोगों ने संस्था की इस पुण्य कार्य की सराहना की।
More Stories
दून पुलिस की उपद्रवी छात्रों पर सख्ती, विधौली प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित 12 बाॅयज हॉस्टल/पीजी में देर रात पुलिस ने की आकस्मिक चेकिंग, छात्रों का सत्यापन न कराये जाने पर पुलिस एक्ट में चालान, 60 हज़ार रूपये का किया जुर्माना
अपराधियों की बारात निकालती दून पुलिस, ढोल- नगाड़ों के साथ किया जनपद की सीमा से बाहर, एक आदतन अपराधी को दून पुलिस ने 6 माह के लिए किया तड़ीपार
उपद्रवी छात्रों पर कसा दून पुलिस का शिकंजा, यूनिवर्सिटी में पढने वाले दो गुटों के 7 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार